ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने घर में छिपे तीन से चार बदमाशों को दबोचा है। पुलिस से मुठभेड़ के बाद घर में दुबके बदमाशों ने समझाइश के बाद सरेंडर किया है। कोतवाली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बदमाशों को दबोचा है।
जानकारी के अनुसार जमुनालाल मार्केट के पास पुलिस ने बदमाशों को दबोचने के लिए घेराबंदी किया था। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर के लिए अपील की। जिसके बाद घर में दुबके बदमाशों ने खुद को पुलिस के हवाले किया।
घर में दुबके बदमाशों के पास अवैध हथियार भी मिले हैं। चारों बदमाश दतिया जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस सभी से पूछताछ करेगी। पुलिस जल्द ही मामले में मीडिया को बयान देगी।