24.05.2018 को जिले के घोर नक्सल प्रभावित थाना गातापार में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल अति0 पुलिस अधीक्षक आॅप्स0 राजनांदगांव श्री वाय0 पी0 सिंह, अनु0 अधि0 पुलिस श्री पुष्पेन्दे्र नायक के उचित मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् रात्रि कालीन निःशुक्ल कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ गातापार सरपंच के कर कमलो से किया गया। उक्त प्रतियोगिता में थाना क्षेत्र के कुल 20 गांव (गातापार, टेमरी, सांकरा, लिमउटोला, चंगुर्दा लक्षना, बोरला, करेलागढ़, भरतपुर, नवागांव, बरगांव बांध, ईटार, बरबसपुर, गाड़ाघाट, लक्ष्नाटोला, तेलीटोला, मंडलाटोला, शिवनी टिंगामाली, आईटीबीपी और थाना गातापार की टीम ने भाग लिया । प्रतियोगिता नाॅक आउट सिस्टम से आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5001/- व् शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 3001/- व् शील्ड, तृतीय पुरस्कार 1001/- व् शील्ड तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले सभी खिलाडियों को मेडल, बेस्ट रीडर , बेस्ट कैचर, कीट, वाॅलीबाॅल$ नेट , कैरमवोट का पुरस्कार रखा गया था।
फाईनल मैच मुख्य अतिथि डोंगरगढ विधायक श्रीमती सरोजनी बंजारे की उपस्थिति के प्रारंभ किया गया । जिसमें ग्राम गाड़ाघाट ने ग्राम गातापार को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं ग्राम गातापार द्वितीय स्थान पर एवं तृतीय स्थान पर ग्राम लक्षना की टीम रही। साथ ही अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित ग्रामो जैसे करेलागढ़ और भरतपुर की टीम को क्रिकेट कीट, लक्षना, बरगांव, और साकरी को कैरम बोट और बाॅलीबाल मुख्य अतिथि विधायिका श्रीमती सरोजनी बंजारे जी के कर कमलो से प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि विधायिका श्रीमती सरोजनी बंजारे जी ने अपने भाषण में अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित ग्रामीण अंचल में युवाओं के खेल के उत्साह को देखते हुये उनकी खुब सराहना की तथा साथ साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये खेल जगत में ग्राम, जिला, प्रदेश में नाम रोशन करने की अपील की एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। खिलाड़ियों द्वारा भी विधायिका महोदया को उत्साह वर्धन करने पर प्रसन्नता जाहिर करने के साथ उनके अपील को स्वीकार किया।
इस खेल प्रतियोगिता से खुश होकर युवाओं ने पुलिस के इस कदम की सराहना करते हुये क्षेत्रों के युवाओं को खेल से जोड़े रखने के लिये पुलिस को धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डोंगरगढ़ विधायक श्रीमती सरोजनी बंजारे जी, विधायक प्रतिनिधि जीवन बंजारे, श्री पुष्पेन्द्र माथुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़, श्री जितेन्द्र खुटे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गण्डई, श्री प्रभात मुकुल मिंज सहायक सेनानी आईटीबीपी गातापार, श्री मुकेश यादव थाना प्रभारी खैरागढ़, निरीक्षक निलेश पाण्डेय, घम्मन साहू मंडल अध्यक्ष पाड़ादाह, सरपंच गातापार, टेमरी, लछना, चिचका, गाड़ाघाट, मोना सिंह आदि उपस्थित थे।