रायगढ़। पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रकाश नायक ने बीजेपी पर हमला बोला है। प्रकाश नायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा धान खरीदी में बाधा उत्पन्न कर रही है।
बीजेपी धरने के नाम पर प्रदेश में अस्तित्व बचाने की कोशिश कर रही है । प्रकाश नायक ने कहा कि भाजपा के आयोजनों से किसान गायब है, शहरी कार्यकर्ता अधिक नजर आ रहे हैं।
नायक ने बीजेपी पर किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है। वहीं प्रकाश नायक ने तंज कसते हुए कहा कि देखिए अगले चुनाव में प्रदेश में बीजेपी चार सीटों में न सिमट जाए।