पश्चिम बंगाल । मंगलवार रात जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुरी शहर में बोल्डर से लदा एक ट्रक एक निजी कार और मैजिक वैन से टकरा गया है, इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। कोहरे के कारण कम दृश्यता की वजह से दुर्घटना होना बताया जा रहा है।
हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, कई घायलों को अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, हालांकि प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया
बता दें कि ठंड और कोहरे के कारण उत्तर भारत में सुबह के वक्त बेहद कम दृश्यता है। यही हाल बंगाल का भी है। सुबह कोहरा होने की वजह से नजदीक के वाहन देखना भी मुश्किल हो रहा है। जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुरी शहर में हादसे की मुख्य वजह कोहरा ही बताया गया है।