Home News कांग्रेस की संकल्प यात्रा 25 मई से, किरंदुल में कल से होगी

कांग्रेस की संकल्प यात्रा 25 मई से, किरंदुल में कल से होगी

289
0
Supporters hold party flags during an election campaign rally by India's ruling Congress party president Sonia Gandhi in Mumbai April 26, 2009. REUTERS/Punit Paranjpe (INDIA POLITICS ELECTIONS) - GM1E54Q1QHD01

कांग्रेस की संकल्प यात्रा झीरम हमले की वर्सी पर 25 मई से इसकी शुरूआत की जायेगी। संकल्प शिविर का भी आयोजन होगा। भूपेश बघेल की मौजूदगी में 25 मई को झीरम घाटी से संकल्प यात्रा की शुरुआत होगी। इसी दिन से बस्तर संभाग में संकल्प शिविरों की भी शुरूआत की जायेगी। पहला शिविर केशलूर के उसी स्थान में आयोजित किया जायेगा। जहां जाने के पहले ही कांग्रेस नेताओं पर नक्सलियों ने हमला किया था। संकल्प यात्रा में पीसीसी चीफ के साथ ही प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। कांग्रेस अब तक दुर्ग और बिलासपुर संभाग के अंतर्गत सभी विधानसभा में संकल्प शिविरों में प्रशिक्षण पूरा कर चुकी है। बस्तर में भी कांग्रेस ने काफी पहले ही बूथ कमेटियों के गठन का काम प्रारंभ कर दिया था। अब इन कमेटियों में शामिल किये गये कार्यकर्ताओं को संकल्प शिविर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा। बूथ मैनेजमेंट से लेकर पार्टी की रीति-नीति और गतिविधियों की जानकारी दी जायेगी। पीसीसी चीफ ने सोमवार को संकल्प यात्रा और संकल्प शिविर के कार्यक्रमों का ऐलान किया। उन्होंने जानकारी दी कि फरसगांव में पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेन्द्र कर्मा की प्रतिमा में माल्यार्पण के साथ शुरुआत होगी। कांग्रेस झीरम में जाकर वहां की मिट्टी को नमन करेगी।

कांग्रेस की विकास खोजो यात्रा अगले चरण में 23 मई से एक बार फिर प्रारंभ होगी। एनएमडीसी के हड़ताली कर्मियों से मुलाकात और चर्चा के बाद बचेली और जैबल क्षेत्र में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से स्थानीय कांग्रेसजन विकास की खोज करेंगे। विकास खोजो यात्रा 24 मई को अंतागढ़ पहुंचेगी। सोमवार को पीसीसी चीफ ने मीडिया विभाग के पेनलिस्ट विकास तिवारी को यात्रा का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया और उन्हें 15 वर्षों की विफलताओं को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस द्वारा विकास यात्रा के एक दिन बाद ही विकास खोजो यात्रा की शुरुआत की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here