Home News मोहन मरकाम : चाय बेचकर देश बेचने का काम कर रहे PM...

मोहन मरकाम : चाय बेचकर देश बेचने का काम कर रहे PM मोदी, उन्हें किसान और जवान से मतलब नहीं, वापस लें तीनों काला कानून…

13
0

रायपुरः कृषि कानून को लेकर किसानों और सरकार के बीच तकरार जारी है। वहीं, आज दोनों पक्षों के बीच एक और दौर की बैठक जारी है। इसी बीच कृषि कानून को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बड़ा बयान सामने आया है। पीसीसी चीफ मरकाम ने कहा है कि मोदी चाय बेचकर, अब देश बेचने का काम कर रहे हैं। पीएम मोदी को किसान और जवान से कोई मतलब नहीं है। मोदी सरकार को तीनों काले कानून को वापस लेना चाहिए।

बता दें कि मोदी सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। पिछले लगभग एक महीने से पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने मसले का हल निकालने के लिए एक समिति का गठन किया है।