Home News छत्तीसगढ़ : जामुल में जल आवर्धन योजना, महाविद्यालय भवन सहित जिले को...

छत्तीसगढ़ : जामुल में जल आवर्धन योजना, महाविद्यालय भवन सहित जिले को 268 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात…

27
0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जिले को 268 करोड़ रुपए के विकास कार्यों कर सौगात देंगे। इसमें 249.57 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और 18.86 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन शामिल है। साथ ही जामुल में 23.46 करोड़ से ज्यादा की जल आवर्धन योजना का लोकार्पण और 4.66 करोड़ की लागत से बनने वाले महाविद्यालय भवन का भूमि पूजन करेंगे।

भिलाई में शहीद पार्क में भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नगर निगम भिलाई को 220 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें 208 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और 12.61 करोड़ रुपए के कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं।
  • मुख्यमंत्री सेक्टर-5 में शहीद पार्क में भगत सिंह की मूर्ति का अनावरण करेंगे। शहीद पार्क में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण से बाद देश भर में शहीद हुए 1270 जवानों के नाम श्रद्धांजलि स्वरूप अंकित किए गए हैं। इस उद्यान में सुंदर लैंड स्केपिंग, म्यूजिकल फाउंटेन, जिम की सुविधा भी रहेगी।
  • रिसाली सेक्टर में अमृत मिशन के तहत 12.74 करोड़ से अधिक के कार्य का लोकार्पण और 1.59 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे।
  • अमृत मिशन के तहत रूआबांधा और नेवई में में 32-32 लाख लीटर क्षमता के ओवर हेड वाटर टैंक, पूरैना में 12 लाख लीटर क्षमता, मरोदा और डूंडेरा में 10-10 लाख लीटर के ओवरहेड वाटर टैंक व मोरिद में 6 एमएलडी क्षमता के जल शोधन संयत्र का लोकार्पण भी करेंगे।
  • वार्ड क्रमांक-61 प्रगति नगर मैत्री कुंज में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्व समाज मांगलिक भवन योजना के तहत 1 करोड़ 7 लाख 36 हजार रुपए की लागत से निर्मित मांगलिक भवन का लोकार्पण करेंगे।