जांजगीर। कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी यूज़ की मंजूरी मिलने के साथ ही जांजगीर चांपा जिले में वैक्सीनेशन कब होगा इसे लेकर अटकलें तेज हो गई है। प्रदेश के कुछ जिलों में वैक्सिनेशन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसी कड़ी में आज जांजगीर चांपा जिले में भी ड्राई रन किया गया। जांजगीर-चांपा जिले में 3 जगहों पर वैक्सिनेशन की तैयारी का जायजा लेकर ड्राई रन किया गया।
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की गई थी। जानकारी के मुताबिक 14 जनवरी के बाद कभी भी वैक्सीन के आने की संभावना है। पहले चरण में हेल्थ वर्कर, मितानिन और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित 10 हजार 400 लोगो को वेक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद अन्य लोगों की बारी आएगी। नवागढ़ बीएमओ डॉ विजय श्रीवास्तव ने वैक्सिनेशन से जुड़ी जानकारी प्रदान की।