Home News जबलपुर : जवानों की तोंद देखकर चढ़ा आईजी का पारा, कपड़े पहनना...

जबलपुर : जवानों की तोंद देखकर चढ़ा आईजी का पारा, कपड़े पहनना तक सिखाया, समस्याओं के निराकरण का दिया भरोसा

13
0

जबलपुर। जिले मे बढ़ रहे अपराधों के ग्राफ के बीच जबलपुर रेंज के आईजी भगवत सिंह चौहान ने जब निरीक्षण किया तो पुलिस महकमे की पोल खुल गई। पुलिस लाइन में वार्षिक निरीक्षण के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी और जवान गणवेश समेत सारी तैयारी में तो आए थे, लेकिन फिर भी अपनी कमियों को छिपा नहीं पाए।

दरअसल  पुलिसकर्मी लाख कोशिशों के बावजूद अपनी बढ़ी तोंद नहीं छिपा पाए,  जवानों की कमज़ोर फिटनेस देखकर आईजी भी हैरान रह गए। इसके बाद आईजी ने पुलिसकर्मियों को बताया की कपड़े कैसे पहनें, बैल्ट कैसे लगाएं, जूते कैसे पहनें, नेम प्लेट कैसी होनी चाहिए, बॉडी कैसे फिट रखें ।

आईजी का पुलिस के वाहनों पर भी विशेष फोकस रहा, निरीक्षण के वक्त आईजी ने पुलिसकर्मियों द्वारा वाहनों की स्टेपनी बदलने को कहा, लेकिन दो- चार पुलिसकर्मियों को छोड़कर कोई भी पुलिसकर्मी स्टेपनी नहीं बदल पाया, ये देख आईजी थोडा नाराज़ भी हुए, इस पर आईजी ने तेज स्टेपनी बदलने वाले 5 वाहन चालकों को इनाम देने का ऐलान किया, वहीं  इस काम में सबसे पीछे रहने वाले 5 वाहन चालकों को सख्त नसीहत दी।  इसके बाद उन्होंने पुलिस जवानों की शिकायतें भी सुनी, और उनकी समस्याओं के निराकरण का भरोसा भी दिया। निरीक्षण दरबार में पुलिस वालों की फिटनेस को लेकर उन्होंने चिंता ज़ाहिर की है।