मुख्यमत्री डॉ रमन सिंह प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान कल 23 मई को कांकेर जिले के तहसील मुख्यालय अंतागढ़ में आयोजित आमसभा में 60 करोड़ 43 लाख रूपये की लागत के 125 कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। वे इनमें से लगभग तीन करोड़ रूपए के लागत के 18 कार्यों का लोकार्पण और 57 करोड़ 38 लाख रूपये की लागत के 107 कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लगभग 77 लाख रूपए की सामग्री और सहायता राशि के चेक वितरित करेंगे।
डॉ. सिंह कृषि विभाग द्वारा किसानों को उड़ावनी पंखा, अरहर और तिल के मिनीकिट, वन विभाग की ओर से 319 हितग्राहियों को सायकल, 30 हितग्राहियों को मिनी राईस मिल, श्रम विभाग की योजना में श्रमिकों को 1100 सायकल, 344 औजार किट और 32 सिलाई मशीन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 100 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन, 7871 किसानों को आबादी पट्टे और 10 हितग्राहियों को सौभाग्य योजना अंतर्गत बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।