अंबिकापुर। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के बाद मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है। मंत्री सिंहदेव सरगुजा स्वास्थ विभाग के काम से असंतुष्ट नजर आए, इस दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मोतियाबिंद और डेंटल के मामले में काम बिल्कुल संतोष जनक नहीं है। कुछ मामलों में बढ़िया काम भी हुए मगर अब सभी मामलों में सुधार की जरूरत है।
मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए काम करना था, इस कारण थोड़ी परेशान आई है। अब और बेहतर करने की जरूरत है।
मंत्री सिंहदेव ने कहा कि हम एक अनोखा अभियान चलाकर दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों की मदद करेंगे, किसानों से एक तामी धान और 1 रु की मांग कांग्रेस पार्टी करेगी, सभी किसानों से मांग की जाएगी, ये अभियान सबकी भागीदारी का होगा ।