Home News अंबिकापुर : 10 से ज्यादा दुकानों में लगी भीषण आग, सब कुछ...

अंबिकापुर : 10 से ज्यादा दुकानों में लगी भीषण आग, सब कुछ जलकर हुआ खाक…

16
0

अंबिकापुर। जिले के मैनपाट से आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। यहां कमलेश्वरपुर थाना अंतर्गत 10 से ज्यादा दुकानों में भीषण आग लग गई। कुछ ही घंटों में दुकान के साथ-साथ कीमती सामान जलकर खाक हो गया।

सूचना के बाद पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया है। जानकारी के अनुसार मैनपाट के पर्यटन स्थल पर यह आगजनी की घटना हुई है। एक दुकान में आग लगते ही बारी-बारी से उससे लगे 10 से ज्यादा दुकानों में आग फैल गई।

भीषण आग की लपटों को लोगों को बुझाने की कोशिश की। बता दें कि जिन दुकानों में आग लगी वो सभी दुकानें बांस बल्ली से बने हुए थे। जिसकी वजह से आग तेजी से फैली। आग से दुकानें सहित सामान पूरी तरह से जलकर खाक गई। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं आग से भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।