मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज विकास यात्रा के दौरान सूरजपुर जिले के ग्राम उंचडीह से हेलीकॉप्टर द्वारा कोरबा जिले के ग्राम गुरसिया (पोड़ी-उपरोड़ा) पहुंचे, जहां स्वागत सभा में ग्रामीणों ने फूलों की बारिश करते हुए उनका आत्मीय स्वागत किया। गुरसिया और आस-पास के गांवों के बच्चों, युवाओं, बुजुर्गो और महिलाओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री को सुना। डॉ. सिंह उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि पोड़ी-उपरोड़ा क्षेत्र के जिन घरों और मजरांे-टोलों में बिजली नही है, वहां अगले चार महीने के भीतर विद्युत सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके है। मुख्यमंत्री ने लोगों को राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तेन्दूपत्ता संग्रहण करने वाले ग्रामीणों के लिए राज्य सरकार ने पारिश्रमिक 1800 रूपए से बढ़ाकर 2500 रूपए प्रतिमानक बोरा निर्धारित कर दिया है, जो पूरे देश में सर्वाधिक है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी गरीबों को पक्के मकान दिए जा रहें हैं। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री तथा कोरबा जिले के प्रभारी श्री अमर अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, लोक सभा संासद डॉ. बंशीलाल महतो और छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। सांसद श्री महतो ने भी स्वागत सभा को सम्बोधित किया।