बेमेतरा। प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी योजना के उत्साहजनक परिणाम सामने आ रहे हैं। गोधन न्याय योजना से पशुपालकों में नई आशा का संचार हुआ है। इस योजना से लाभान्वित परमेश्वर यादव निवासी ग्राम मोहतरा, विकासखण्ड नवागढ़, जिला ने बताया कि मेरा मुख्य व्यवसाय गोपालन एवं ग्रामीणों का गाय चराकर अपना एवं अपने परिवार का जीवन यापन कराना है। वैसे तो गुजर-बसर चल रहा था किन्तु मेरे पास उतना पैसा एकट्ठा नहीं हो पाता था कि छोटे-छोटे सपनों को पूरा कर संकू, क्योंकि ग्रामवासियों के गाय चराने से प्राप्त मजदूरी से दैनिक उपयोग की सामग्री एवं परिवार का भरण-पोषण ही संभव था।
हरेली तिहार पर 20 जुलाई 2020 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गोधन न्याय योजना की शुरुआत की गई, जो कि मेरे एवं हमारे गोपालक साथियों के जीवन में एक नया किरण लेकर आया, क्योंकि हमारे पास अतिरिक्त आय का साधन नहीं था और बरसात व अन्य समय में गोबर से नहीं के बराबर आमदनी प्राप्त होती थी। गोधन न्याय योजना के अंतर्गत 2 रु. किलोग्राम गोबर को खरीदना प्रारम्भ किया गया। 20 जुलाई 2020 से 23 नवम्बर 2020 तक मैने 28476 किलोग्राम गोबर जिसकी राशि 56952 रु. मुझे प्राप्त हुआ। जिसके सहयोग से एवं उसमें और पैसा मिलाकर मेरे एवं मेरे परिवार का बरसों का सपना, अपना मोटर साईकिल खरीद सका। जो कि मेरे एवं मेरे परिवार के लिए किसी बड़े त्यौहार से कम नहीं हैं।
परमेश्वर ने बताया कि मेरे अन्य साथियों को भी गोधन न्याय योजना से बहुत सहयोग प्राप्त हो रहा है, जिसमें पोषण को लगभग 26000 रु., रीतेश को लगभग 55000 रु., मनहरण को लगभग 15000रु., संतोष को 5000 रु. का लाभ गोबर बेचने से मिला। गो-पालकों ने छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल को गोधन न्याय योजना प्रारम्भ करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।