Home News बिलासपुर : कोविड अस्पताल में प्रदेश का पहला मिनी आक्सीजन प्लांट शुरू…

बिलासपुर : कोविड अस्पताल में प्रदेश का पहला मिनी आक्सीजन प्लांट शुरू…

21
0

बिलासपुर।  प्रदेश का पहला मिनी आक्सीजन प्लांट संभागीय कोविड अस्पताल में सोमवार को शुरू हो गया है। प्लांट से कोविड व मातृ शिशु अस्पताल में आक्सीजन सप्लाई की जा रही है। इस प्लांट से रोजाना 210 सिलिंडर आक्सीजन का उत्पादन किया जा सकता है।

कोरोना काल में सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश का पहला मिनी आक्सीजन प्लांट का निर्माण कोविड अस्पताल में किया गया है। जांच में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं मिली है।

सब कुछ सही मिलने पर अस्पताल प्रबंधन ने सोमवार को प्लांट शुरू कर दिया।

प्लांट स्थापित होने से अब समय पर आक्सीजन की व्यवस्था करने में दिक्कत नहीं होगी। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आक्सीजन सिलिंडर भी रखे हैं। प्लांट में कोई समस्या आने पर आपातकालीन में मरीजों को सिलिंडर की मदद से आक्सीजन दी जाएगी।

सिम्स में भी मिलेगी सुविधा

सिम्स में भी आक्सीजन प्लांट का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द ही इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद सिम्स के सभी 29 वार्डों में प्लांट से सीधे आक्सीजन सप्लाई की जाएगी।

82 संक्रमित मिले, एक की मौत

सोमवार को जिले में 82 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इनके उपचार की व्यवस्था की गई है। वहीं एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।

बीते एक सप्ताह से लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। जिला कोरोना नियंत्रण की दिशा में आगे बढ़ता जा रहा है। सोमवार को शहर अंतर्गत विजयपुरम, अजेय नगर, तालापारा, मगरपारा, सरजू बगीचा, मसानगंज, तेलीपारा, दयालबंद, सरकंडा, रेलवे कालोनी आदि से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं ब्लाक मुख्यालयों से भी संक्रमित मिलने की पुष्टि की गई है। वहीं, मध्यप्रदेश के अनूपपुर निवासी 55 वर्षीय विमला ध्रुव की संभागीय कोविड अस्पताल में मौत हुई है। संक्रमण से बचने के लिए सीएमएचओ डा. प्रमोद महाजन ने गाइडलाइन का पालन की सलाह लोगों को दी है।

इंग्लैंड से लौटे संक्रमित को एम्स किया गया शिफ्ट

इंग्लैंड से लौटे संक्रमित युवक को सोमवार को रायपुर एम्स शिफ्ट करा दिया गया। इसकी हालत सामान्य है। फिर भी कोरोना के नए ताकतवर वायरस की आशंका को दरकिनार नहीं किया जा रहा है। वहीं पुणे से अभी तक युवक की रिपोर्ट नहीं आई है। उस रिपोर्ट से युवक कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित है या नहीं, यह पता चल सकेगा।