Home News जगदलपुर : बस्तर के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगी…

जगदलपुर : बस्तर के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने लगी…

19
0

जगदलपुर। जिले में नया वर्ष 2021 के आगमन से पहले इन दिनों बस्तर के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। बस्तर के प्रसिद्ध तीरथगढ़ जलप्रपात में भी सैकड़ों की संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पर्यटन स्थलों में प्रशासन का एक भी जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं है, हालांकि पर्यटन विभाग और वन विभाग टिकट के नाम पर और पार्किंग के नाम पर मनमानी पैसा पर्यटकों से वसूल कर रहा है लेकिन व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है। जिससे इस जलप्रपात तक जाने वाले मार्ग में गाड़ियों की लंबी कतार मनमाने तरीके से लगी हुई है। कोरोना की वजह से करीब 05 महीने तक बंद इन पर्यटन स्थलों को राजस्व के लिए दोबारा खोला गया है। इन पर्यटन स्थलों में केवल बस्तर से ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के अलग-अलग शहरों से पर्यटक न्यू ईयर का जश्न मनाने अभी से पहुंच रहे हैं।