अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र में मादा भालू ने दो शावकों को जन्म दिया है। गांव के करीब शावक को जन्म दिए जाने के बाद से भालुओं का डेरा गांव के करीब है, जिससे ग्रामीण दहशत है।
वन विभाग की टीम नन्हे शावकों की निगरानी कर ही रही है। साथ ही साथ इस कोशिश में लगी है कि भालू गांव की तरफ रुख न करें। दरअसल उदयपुर थाना क्षेत्र के खरसुरा गांव के करीब खाली खेत में गांव के लोगों ने जब दो नन्हे भालू के शावकों देखा तब लोगों में दहशत फैल गईं।
मादा भालू भी शावकों के करीब ही मौजूद थी, लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और नन्हे भालू शावकों की निगरानी में जुट गया है। दो नन्हे भालू को ठंड से बचाने के साथ ही लोगों और भालू के बीच में दूरी बनी रहे। इसके लिए भी वन विभाग का अमला कवायद में जुटा हुआ है।