Home News श्रीराम की बारात के लिए दुल्हन की तरह सजी बुंदेलखंड की अयोध्या,...

श्रीराम की बारात के लिए दुल्हन की तरह सजी बुंदेलखंड की अयोध्या, आज चढ़ेगा तेल कल होगा पाणिग्रहण संस्कार….

19
0

ओरछा। बुंदेलखंड की अयोध्या राम विवाह के लिए सजने लगी है, ओरछा को इस मौके के लिए दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। नगर में चारों ओर मंदिर प्रबंधन के द्वारा विशेष सजावट की जा रही है। यही एक अवसर है जब भगवान राम मंदिर के बाहर निकल कर अपने भक्तों को दर्शन देते हैं और दूल्हा बनते हैं ।
पूरे वैवाहिक कार्यक्रम बुंदेली रीति रिवाज के अनुसार किए जाते हैं।

इसी तारतम्य में आज से भगवान को तेल चढ़ाया जाएगा एवं कल मंडप का कार्यक्रम होगा । शनिवार को सायं की आरती के बाद भगवान राम अपने भाई लक्ष्मण के साथ पालकी में विराजमान होकर पूरे नगर भ्रमण करते हुए जानकी जू मंदिर पहुंचेंगे, जहां उनका बुंदेली रीति रिवाज के अनुसार टीका एवं पाणिग्रहण संस्कार करवाया जाएगा ।

इस कार्यक्रम में लगभग 50 हजार लोगों के जुटने की आशंका है। कोविड-19 का प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने भी विशेष तैयारियां की हैं। हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनभावनाओं को देखते हुए बारात का स्वरूप पहले जैसा ही होगा, इस बार मंडप की पंगत जो कि प्रतिवर्ष तकरीबन 90 हजार लोगों की होती थी, इस बार छोटे स्वरूप में मात्र प्रसाद वितरण तक ही सीमित रहेगी