बिलासपुर : जिला मुख्यालय सहित सभी नगरीय निकायों के बाजारों में पूरे दिन भर भीड़ उमड़ी रही है। बाजार गुलजार होने के कारण किराना से लेकर सब्जी व अन्य सामानों की खरीदारी के लिए देर रात तक दुकानों में फिजिकल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए दुकानों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही है। सुबह से लेकर देर शाम तक दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लग रही है। जबकि जिले में रोजाना 100 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।
जिले में लगातार कोरोना विस्फोट जारी है। रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान कर कोविड केयर सेंटर व होम आइसोलेट कर उनका उपचार किया जा रहा है। किराना से लेकर सब्जी व अन्य सामानों की खरीदारी के लिए दुकानों में भीड़ उमड़ पड़ी। यहां लोग बेखौफ फिजिकल डिस्टेंसिंग की धज्ज्यिां उड़ाते हुए बाजारों में भीड़ उमड़ी रही। जिसके चलते संक्रमण का ख्ातरा भी बढ़ने लगा है। ग्राहकों में जागरूकता के अभाव में चलते देर रात तक दुकानों मंे फिजिकल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए भीड़ उमड़ी रही है।
यहां दुकान संचालकों द्वारा न तो सेनेटाइजर का उपयोग किया जा रहा है और न ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। विभागीय उदासीनता व लोगांे में जागरूकता के अभाव में संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ने लगा है। लोग अब कोरोना के प्रति बेखौफ हो गए हैं। दिसंबर के 15 दिनों में लगभग 1600 पाजीटिव मिलने के बाद भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। यहां तक मास्क, सैनिटाइजर की बिक्री पहले की अपेक्षा 70 फीसदी कम हो गई है। शादी समारोह में जहां अनुमति से अधिक लोग शामिल हो रहे हैं। वहीं अंतिम संस्कार में भी पहुंचने वालों की संख्या पर नियंत्रण रखने वाला कोई नहीं है।
हद तक बाजारों में हो जाती है, लोग बिना मास्क के भीड़ में शामिल होकर खरीददारी करते हैं। इस संबंध में सिविल सर्जन डा. एके जगत का कहना है कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। नियमित रूप से सेनेटाइजर या हैंडवाश से हाथ धोते रहें। घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें तथा किसी भी प्रकार की सर्दी, खासी या बुखार होने पर टेस्ट अवश्य कराएं।
व्यापारी भी नहीं कर रहे नियमों का पालन
प्रशासन द्वारा व्यापारियों के लिए नियम बनाया गया है कि दुकान में उन्हें सैनिटाइजर के साथ ही मास्क पहनकर आने वाले ग्राहकों को ही सामग्री देना है मगर न तो दुकानदार इन नियमों का पालन कर रहें हैं और न ही नागरिक जागरूक हो रहे हैं। व्यापारी दुकान तो रोजाना खोल रहे हैं मगर वे नियम शर्तों का पालन नहीं कर रहे हैं। वहीं ग्राहक भी लापरवाही बरत रहे हैं।
नहीं दिख रहा गोल घेरा
जिले में लगातार दुकान संचालकों की मनमानी व प्रशासन की उदासीनता के चलते बाजारों में फिजिकल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए भीड़ उमड़ रही है। नगर पालिका जांजगीर नैला द्वारा मुख्यमार्गों में मुनादी कराते हुए दुकानों के सामने गोल घेरा बनाए जाने का निर्देश पूर्व में दिया गया था, लेकिन अधिकांश दुकान संचालकों द्वारा घेरा बनाकर औपचारिकता निभा दी गई, जबकि सामानों के लिए काउंटर पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। अब तो दुकानों से गोल घेरे भी मिट गए।