Home News स्मार्ट बन रहे बिलासपुर में ई रिक्शा चार्जिंग पाइंट की भी मिलने...

स्मार्ट बन रहे बिलासपुर में ई रिक्शा चार्जिंग पाइंट की भी मिलने जा रही सुविधा, यहां हुई बनने की शुरुआत…

14
0

बिलासपुर।  शहर को प्रदूषण मुक्त करने व ईको फ्रेंडली ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ई-रिक्शा और अन्य इलेक्ट्रानिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं अब बैटरी से चलने वाली इन गाड़ियों के लिए शहर में पहला ई रिक्शा चार्जिंग पाइंट बनाया जा रहा है। इसे मिट्टी तेल लाइन के स्मार्ट रोड में भक्त कंवर राम गेट के पास स्थापित किया जाएगा।

मिट्टीतेल लाइन में बन रही स्मार्ट सड़क का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। मौजूदा स्थिति में इस सड़क का सुंदरीकरण का काम चल रहा है। जल्द ही इस रोड का उद्धाटन भी कराया जाना है। ऐसे में इस सड़क पर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत एक ई रिक्शा चार्जिंग पाइंट का भी प्रावधान है।

इसे देखते हुए ही भक्त कंवर राम गेट के पास ई रिक्शा चार्जिंग पाइंट निर्माण का काम गुस्र्वार को शुरू करवाया गया है। निगम प्रबंधन के मुताबिक चार्जिंग पाइंट को आने वाले कुछ दिनों के भीतर स्थापित कर दिया जाएगा। इसके बाद ई रिक्शा और ई वाहन चार्ज हो सकेंगे।

एक साथ 12 वाहन हो सकेंगे चार्ज

इस चार्जिंग पाइंट में एक साथ 12 वाहन की चार्जिंग हो सकेगी। वैसे तो एक गाड़ी को पूरी तरह से चार्ज होने में पांच से छह घंटे का समय लगता है। पूरी तरह से चार्ज होने के बाद गाड़ियां 100 से 120 किलोमीटर तक चलती हैं। यदि इस चार्जिंग पाइंट में एक गाड़ी दो घंटे तक चार्ज होती है तो वह 40 से 50 किलोमीटर तक चल सकेगी। यहां पर चार्जिंग पूरी तरह से निश्शुल्क रहेगी।

शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर भी बनेंगे

मिट्टी तेल लाइन के बाद प्रस्ताव के तहत शहर के अन्य प्रमुख चौक-चौराहों पर भी चार्जिंग पाइंट बनाया जाएगा। इसके लिए जगहों का चयन किया जा रहा है। इसके बाद जगह-जगह ई-चार्जिंग पाइंट की सुविधा मिलेगी।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत भक्त कंवर राम द्वार के पास ई- रिक्शा चार्जिंग पाइंट बनवाया जा रहा है। जल्द ही इसकी निश्शुल्क सेवा शहरवासियों को मिलने लगेगी।