बिलासपुर। जिले में 118 नए कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। उनके उपचार की व्यवस्था की गई। धीरे-धीरे फिर संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। वही तीन संक्रमितों की उपचार के दौरान अलग-अलग अस्पतालों में मौत हुई है।
इस सप्ताह के शुरुआती दो दिन संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की जा रही थी। लेकिन, बीते बुधवार से स्थिति बदली और आंकड़ा 100 के ऊपर पहुंच गया। बुधवार को 131 संक्रमित मिले थे, तो गुस्र्वार को 118 संक्रमित मिले हैं। इससे यह तो साफ है जिले में कोरोना की स्थिति लगातार ऊपर-नीचे हो रहा है और अभी भी कोरोना नियंत्रण से बाहर चल रहा है।
गुस्र्वार को मिले संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र के 89 हैं जो शहर के गोंडपारा, भारतीय नगर, जरहाभाठा, तालापारा, तोरवा, तारबाहर, टिकरापारा, नेहरू नगर, उसलापुर आदि क्षेत्र से मिले हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र से 29 संक्रमित मिलने की पुष्टि की गई है। इसमें बिल्हा से पांच, कोटा से दो, मस्तूरी से 13, तखतपुर से छह संक्रमित मिले हैं। वहीं तीन संक्रमित दूसरे जिले के हैं। लक्षण वाले 22 संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिना लक्षण वालों को होम आइसोलेट होकर उपचार की अनुमति दी गई है।
इनकी हुई मौत
गुस्र्वार को तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसमें वार्ड नंबर तीन गुस्र्द्वारा के पास बिल्हा निवासी 56 वर्षीय गुरविंदर सिंह बग्गा की अपोलो हास्पिटल में, कटघोरा निवासी 53 वर्षीय धन सिंह की अपोलो हास्पिटल में और नेहरू नगर बिलासपुर निवासी 71 वर्षीय हेतूराम अनंत की आरबी हास्पिटल में मौत हुई है।