Home News कोण्डागांव : कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार...

कोण्डागांव : कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जेपीनीज इंसेफेलिटिस बीमारी से बचाव हेतु जिले में दिनांक 23 नवम्बर से 18 दिसम्बर तक जेई टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा…

77
0

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जेपीनीज इंसेफेलिटिस बीमारी से बचाव हेतु जिले में दिनांक 23 नवम्बर से 18 दिसम्बर तक जेई टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत् अब तक 09 दिवस में 117334 बच्चों का टीकाकरण हो चुका है और जिले के लक्ष्य अनुसार शेष 41869 बच्चे शेष हैं जिन्हें 18 दिसम्बर तक टीका लगाया जाना है। इस तारतम्य में विगत तिथि 03.12.2020 को जिला कार्यालय के आरोह कक्ष में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक रखी गई थी। बैठक में कलेक्टर ने जिले के शेष 0-1 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों का अनिवार्यतः टीकाकरण किये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान आमजनों से अपील भी की गई कि जिन शेष बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है, वे शेष 07 दिवस के अंदर तिथि अनुसार अपने बच्चों का नजदीकी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में लेजाकर जेई टीका अवश्य लगवाएं। बैठक में जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 टीआर कुंवर सहित आदिवासी विकास विभाग, महिला बाल विकास, नगरपालिका, पंचायत के जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड के अधिकारी उपस्थित रहे।