Home News छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चोरों ने बुधवार रात एक पान मसाले की...

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चोरों ने बुधवार रात एक पान मसाले की दुकान में 2 लाख का पान मसाला और…

12
0

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चोरों ने बुधवार रात एक पान मसाले की दुकान में सेंधमारी की है। दुकान की दीवार तोड़कर चोर वहां से 15 हजार रुपए के सिक्के सहित करीब 2 लाख रुपए का गुटखा और पान मसाला ले गए हैं। हालांकि अभी नुकसान का पूरी तरह से आंकलन नहीं हो सका है। घटना तखतपुर थाना क्षेत्र की है। इसी तरह 5 दिन पहले चकरभाटा क्षेत्र में भी चोरी हुई थी।

बिलासपुर से डॉग स्क्वॉयड भी पहुंच गया है। तफ्तीश के बाद नुकसान का आंकलन किया जाएगा।

बिलासपुर से डॉग स्क्वॉयड भी पहुंच गया है। तफ्तीश के बाद नुकसान का आंकलन किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, तखतपुर निवासी नोतन टेकवानी की हाईस्कूल के पास बाबा पान मसाले के नाम से थोक सामान की दुकान है। नोतन रोज की तरह बुधवार रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए।सुबह करीब 8.30 बजे दुकान खोलने के लिए पहुंचे। अंदर घुसे तो दुकान में तेज रोशनी आ रही थी। उन्होंने पास में जाकर देखा तो बगल की दीवार में बड़ा सा छेद था। इस पर उन्हें चोरी का अंदेशा हुआ।

CCTV की DV भी निकालकर ले गए चोर
इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो वह भी मौके पर पहुंच गई। दुकान से 15 हजार रुपए के सिक्के, गुटखे पाउच की बोरियां और CCTV की DV गायब बताई जा रही है। पुलिस ने फिलहाल किसी सामान को छूने से उनको मना कर दिया है। बिलासपुर से डॉग स्क्वॉयड भी पहुंच गया है। तफ्तीश के बाद नुकसान का आंकलन किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।