छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक को कुत्ते ने काट लिया। इलाज कराने के लिए बाइक से शहर आ रहा था तो एक कार ने टक्कर मार दी। अब युवक को गंभीर हालत सिम्स में भर्ती कराया गया है। युवक के सिर, चेहरे और नाक पर चोटें आई है। हादसे के बाद कार चालक भाग निकला। मामला मस्तुरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम गतौरा निवासी ओमप्रकाश राठौर को 22 नवंबर को कुत्ते ने काट लिया। वह रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए बुधवार को बाइक पर दोस्त अजय राठौर के साथ बिलासपुर आ रहा था। दोनों मोपका चौक से तोरवा रोड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जांजगीर-चांपा पासिंग पर कार ने बाइक को टक्कर मार दी।
युवक के मामा ने थाने जाकर दर्ज कराई FIR
टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में ओमप्रकाश के सिर, मुंह और नाक में गंभीर चोटें लगी। उसे सिम्स में भर्ती कराया गया है। दोस्त अजय राठौर ने ओमप्रकाश के मामा सुरेश कुमार राठौर को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह अस्पताल पहुंचे और वहां से थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।