Home News बस्तर की बेटी अनूपा दास कौन बनेगा करोड़पति में बनी करोड़पति…

बस्तर की बेटी अनूपा दास कौन बनेगा करोड़पति में बनी करोड़पति…

15
0

जगदलपुर| बस्तर की बेटी अनूपा दास कौन बनेगा करोड़पति के शो में हासिल किया करोड़पति बनने का दर्जा ।

जगदलपुर में रहने वाली अनूपा दास ने सीजन 12 में एक करोड़ रुपये जीते हैं ।

सोनी टीवी पर उनका शो अगले हफ्ते दिखाया जायेगा.। अभी टीवी में इसका प्रोमो दिखाया जा रहा है|

अनूपा एक करोड़ का सही जवाब देकर करोड़पति बन गयी है.प्रोमो में अमिताभ बच्चन एक करोड़ के इनाम की घोषणा कर रहे है ।

अब देखना यह होगा कि कौन बनेगा करोड़पति शो में वह सात करोड़ के सवाल का जवाब देकर इतिहास रच पाती है या नही, फिलहाल प्रोमो में यह नही दिखाया गया है कि वह सात करोड़ जीत पाती है या नही।

अनूपा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय हिंदी माध्यम के स्कूल महारानी कन्या महाविद्यालय से प्राप्त की ।

उन्होंने स्थानीय पीजी कॉलेज से एमएससी की डिग्री प्राप्त की । वर्तमान में अनूपा आसना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता है।

कौन बनेगा करोड़पति शो के बीच में अमिताभ ने उसके परिवार के बारे में पूछा, तो बताया कि उनकी माँ को 2019 में कैंसर हुआ जब जरूरत थी लोगो ने उनका साथ दिया| यह बताते हुए व भावुक हो उठी|

अमिताभ जब अनूपा की यह आपबीती सुनी तो वह भावुक हो गए और अनूपा की मां को प्रणाम करने लगे।