झाबुआ । वाहवाही लूटने के चक्कर में झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर मर्यादा भूल बैठे, उन्होंने भरे मंच से ठेकेदार को उल्टा लटकाने की धमकी दे दी, डामोर ने एक सरकारी अधिकारी को धमकाते हुए कहा कि अगर काम जल्द पूरा नहीं करता है तो उसका कॉन्ट्रेक्ट टर्मिनेट करो।
दरअसल गुमान सिंह डामोर नल जल योजना के तहत सड़कों की मरम्मत के मामले में अधिकारी से फोन पर बात कर रहे थे। प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम में शिरकत करने पेटलावद पहुंचे सांसद ने, पहले संबंधित विभाग के अधिकारी को फोन लगाया और समय पर काम पूरा नहीं करने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए, लेकिन निर्देश देते देते वो भाषा की मर्यादा भूल बैठे।
सांसद के साथ पूर्व विधायक निर्मला भूरिया, नगर पंचायत परिषद पेटलावद के अध्यक्ष मनोहर भटेवरा सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे। बता दें कि पहले भी रतलाम जिले में ग्रामीणों से अभद्रता का आरोप सांसद गुमान सिंह डामोर पर लग चुका है।