छत्तीसगढ़। मरवाही उपचुनाव से पहले भाजपा को जेसीसीजे के समर्थन के ऐलान पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने निशाना साधा है।
भाजपा-JCCJ के गठजोड़ पर मरकाम का कहना है कि इस सियासी घटनाक्रम से स्पष्ट हो गया कि जोगी कांग्रेस बीजेपी की बी टीम है।
2003 के बाद से जोगी भाजपा को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे थे।
मरकाम का दावा है कि मरवाही में भाजपा और जोगी कांग्रेस का गठजोड़ फेल होगा। जोगी ने मरवाही के लिए कुछ भी नहीं किया है।
मरवाही के नाम पर जोगी ने केवल रायपुर और दिल्ली की राजनीति की है। 15 साल डॉ रमन और बीजेपी ने मरवाही की अनदेखी की है। जनता इन्हें चुनाव में सबक सिखाएगी।