Home News रायपुर : डेढ़ साल की मासूम को आरक्षक ने 50 बार सिगरेट...

रायपुर : डेढ़ साल की मासूम को आरक्षक ने 50 बार सिगरेट से दागा, DGP डी एम अवस्थी ने आरोपी पुलिसकर्मी को किया बर्खास्त, तत्काल गिरफ्तारी के दिए निर्देश…

15
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस की बेरहमी सामने आई है। बालोद में पदस्थ आरक्षक अविनाश राय ने एक डेढ़ साल की मासूम को 50 बार सिगरेट से दाग दिया। जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी मकान मालिक से उधार के पैसे वसूलने गया था।

आरक्षक अविनाश राय नशे में धुत था, इस दौरान उसने डेढ़ साल की मासूम को कई बार सिगरेट से दागा। मासूम बच्ची की मां ने पुलिस थाना बालोद में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरक्षक अविनाश राय का हाल ही में बालोद से दुर्ग रक्षित केंद्र ट्रांसफर हुआ है। आरक्षक ग्राम सिवनी में किराए के मकान में रह रहा था ।

मामले में संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ के डीजीपी डी एम अवस्थी ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी डी एम अवस्थी ने इस मामले में आरोपी आरक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।