Home News भोपाल : उपचुनाव में युवा मतदाताओं की बड़ी भूमिका, 28 सीटों पर...

भोपाल : उपचुनाव में युवा मतदाताओं की बड़ी भूमिका, 28 सीटों पर तकरीबन डेढ़ लाख युवा करेंगे पहली बार मतदान…

18
0

भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में युवा मतदाता इस बार निर्णायक साबित होंगे। इन सीटों पर 18 से 19 साल के डेढ़ लाख युवा ऐसे हैं… जो पहली बार वोट डालेंगे। 2018 में हुए चुनाव के बाद इन युवाओं को पहली बार वोट डालने का मौका मिल रहा है। खासतौर पर जौरा, ग्वालियर पूर्व, करेरा, सांवेर, सुवासरा में युवा वोटर प्रत्याशियों की कुर्सी छीनने का और कुर्सी पर बैठाने का दम रखते हैं, इन सीटों पर 70 हजार से अधिक युवाओं की संख्या है।

बता दें कि उपचुनाव में 63 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने वाले हैं। इनमें से 28 सीटों पर मतदान करने वाले 1,47,410 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। 1 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं को शामिल किया गया है। सबसे ज्यादा मतदाता जौरा विधानसभा में हैं, सबसे कम गोहद विधानसभा में हैं। वहीं 30 से 39 साल के मतदाताओं की संख्या भी 16 लाख से अधिक है। बीजेपी का दावा है कि नए युवाओं का पहला वोट उनके प्रत्याशी को मिलेगा… तो कांग्रेस का कहना है कि नया युवा बीजेपी के झांसे में नहीं आने आएगा।

विधानसभावार 18 से 19 वर्ष के मतदाता –
विधानसभा सीट युवा मतदाता की संख्या जौरा- 7,884, सुमावली- 5,452, मुरैना- 4,864, दिमनी- 5,216, अंबाह- 5,310, मेंहगांव – 4,673, ग्वालियर- 4,673, ग्वालियर पूर्व- 5, 438, डबरा- 5,745, भांडेर- 4,796, करैरा- 4,969, पोहरी- 3,756, बमोरी- 6,195, अशोकनगर- 5,585, मुंगावली- 4, 969, सुरखी- 4,715, मलहारा- 4,699, अनूपपुर- 3,720, ब्यावरा 5,408, सांची- 5,408, आगर- 5,704, हाटपिपल्या- 5,041, मांधाता 4,541, नेपानगर- 4,775, बदनावर- 5,895, सांवेर- 6,500, सुवासरा- 7,565 गोहद- 3, 521