Home News अमित जोगी ने नामांकन रद्द होने के बाद नामांकन स्क्रूटनी के वीडियोग्राफी...

अमित जोगी ने नामांकन रद्द होने के बाद नामांकन स्क्रूटनी के वीडियोग्राफी की क्लिप मांगी, जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष लगाया आवेदन…

15
0

पेंड्रा । मरवाही के उपचुनाव के लिए JCCJ उम्मीदवार अमित और ऋचा जोगी का नामांकन रद्द हो गया है। वहीं नामांकन रद्द होने के बाद अमित जोगी ने नामांकन स्क्रूटनी के वीडियोग्राफी की क्लिप की मांग की है।

JCCJ नेता एमित जोगी ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आवेदन लगाया है।

बता दें कि मरवाही उपचुनाव के लिए ऋचा और अमित जोगी का नामांकन रद्द किए जाने के बाद से प्रदेश के सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। इस मुद्दे को लेकर कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई है। सियासी सरगर्मी के बीच अमित और रेणु जोगी ने रविवार को अमरकंटक के कल्याण बाबा से मुलकात की। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि कल्याण बाबा से मुलकात के दौरान किन मुद्दों पर चर्चा हुई। लेकिन कल्याण बाबा से मुलाकात के बाद अमित जोगी ने बड़ा बयान दिया है।

अमित जोगी ने मीडिया से बात करते हुए अमित जोगी ने कहा है कि मुख्यमंत्री जोगी से ज्यादा जोगी के नाम से डरते हैं, अजीत जोगी के मरणोपरांत भी उनके परिवार का पीछा नही छोड़ रहे हैं। अब हम जनता के बीच वोट नही न्याय मांगने जाएंगे। न तो अब मैं मरवाही में किसी के पक्ष में बोलूंगा न ही विरोध में।

बता दें कि नामांकन रद्द होने के बाद अमित और रेणु जोगी रविवार को कल्याण बाबा से मुलाकात करने अमरकंटक पहुंचे थे। देर शाम दोनों नेताओं ने कल्याण बाबा से मुलाकात की।