Home News छत्तीसगढ़ : नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर बोला हमला, कहा- बस्तर से...

छत्तीसगढ़ : नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर बोला हमला, कहा- बस्तर से बलरामपुर तक बेटियां सुरक्षित नहीं और आप हाथरस पर कर रहे सियासी ड्रामा…

12
0

रायपुर। प्रदेश में बढ़ते दुष्कर्म की वारदात को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भूपेश सरकार पर हमला बोला है। वहीं हाथरस के मुद्दे पर प्रदर्शन को कांग्रेस का सियासी ड्रामा बताया है। नेता प्रतिपक्ष ने सामने आए दुष्कर्म के मामलों में तत्काल जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने ट्वीट में लिखा- प्रदेश की बेटियां बस्तर से बलरामपुर तक कहीं भी सुरक्षित नहीं, ये कैसा नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने चले हैं। बेटियों पर हो रही घटनाओं पर असंवेदनशील प्रदेश की सरकार के पास संवेदना के दो शब्द भी नहीं हैं। लेकिन वो हाथरस के मुद्दे पर अपने दिल्ली दरबार को खुश करने सियासी ड्रामा करने में लगे हैं।

आगे लिखा कि बस्तर के धनोरा की घटना दुःखद है। इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर तत्काल अपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए। बता दें कि कांग्रेस ने हाथरस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस पदाधिकारियों ने राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। दूसरी ओर अब बीजेपी प्रदेश में बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर सरकार से तत्काल बड़ी कार्रवाई की मांग की है।