Home News देश मे सुकमा जिले की पहचान नक्सल मामले को लेकर होती है...

देश मे सुकमा जिले की पहचान नक्सल मामले को लेकर होती है लेकिन अब तेजी से सुकमा की पहचान बदल रही है। क्योंकि यहां की इमली का स्वाद अब पूरे देश के लोग चखेंगे…

72
0

सुकमा । देश मे सुकमा जिले की पहचान नक्सल मामले को लेकर होती है लेकिन अब तेजी से सुकमा की पहचान बदल रही है। क्योंकि यहां की इमली का स्वाद अब पूरे देश के लोग चखेंगे। गांधी जयंती पर केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने सुकमा की इमली को एक नेशन एक मार्केट पर लांच किया है। देश के बड़े शहरों में सुकमा की इमली का टेस्ट लोग ले पाएंगे।

जिले में इमली, महुआ, अमचूर, टोरा जैसे वनोपज का भंडार है जिसमें जिला मुख्यालय में इमली की चटनी बनाई जा रही है। जिला मुख्यालय स्थित इमली केंद्र में 22 महिलाओं की टीम इमली चटनी बनाने व पैकिंग में लगे हुए हैं। सुकमा की इमली की चटनी को केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है और गांधी जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार ने एक नेशन एक मार्केट पर झारखंड की पोकर हनी के साथ लांच किया।

अब तक 50 हजार की बेच दी इमली

समूह ने अब तक करीब 50 हजार रुपये की इमली चटनी बेच दी है और भी इमली चटनी का आर्डर है और काम चालू है। बताया जाता है कि हर रोज सैकड़ों की संख्या में इमली पैकेट बनकर तैयार हो जाते हैं।

उद्योग मंत्री व जिला प्रशासन की मेहनत रंग लाई

पिछली सरकार ने सरेंडर नक्सलियों के रोजगार के लिए इमली चटनी का केंद्र खोला गया था लेकिन बाद में बंद हो गया। अब उद्योग मंत्री कवासी लखमा, जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी व जिला प्रशासन की मेहनत रंग लाई है जिसके कारण सुकमा का नाम पूरे देश मे रोशन होगा। जिले की पहचान अब बदलेगी।