सुकमा । जगरगुंडा के जंगल में नक्सली कमांडर मड़कम रमेश की मौत बीमारी से हो गई है। इस सूचना के बाद सुरक्षा बल व खुफिया विभाग जानकारी जुटाने में लग गया। मड़कम रमेश केरलापाल एरिया कमेटी का कमांडर है जिस पर पांच लाख का इनाम घोषित है। एसपी शलभ सिन्हा ने कहा कि ऐसी जानकारी मिल रही है लेकिन पुख्ता जानकारी जुटाई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक केरलापाल एरिया कमेटी का कमांडर मड़कम रमेश अपने गांव पुलनपाड़ जो जगरगुंडा इलाके में स्थित है, गया हुआ था। काफी दिनों से खांसी व बुखार की शिकायत थी। खबरें ऐसी भी आ रही है कि कोरोना से नक्सली लीडर की मौत हो गई है। कमांडर रमेश पर पांच लाख का इनाम घोषित था। केरलापाल एरिया कमेटी में मड़कम रमेश ने कई घटनाओं को अंजाम दिया था। उससे पहले दोरनापाल एरिया कमेटी का एलओएस कमांडर भी रहा चुका है।्र
बीमारी के कारण संगठन छोड़ने की भी थी चर्चा
केरलापाल एरिया कमेटी के कमांडर मड़कम रमेश काफी समय से बीमार है। सूत्रों की माने तो कुछ समय पहले नक्सली कमांडर रमेश की संगठन छोड़ने की भी चर्चा चली थी। उसके बाद अब मौत की खबरें सामने आई है।्रएसपी शलभ सिन्हा ने कहा कि हमे भी यही जानकारी मिल रही है कि नक्सली कमांडर रमेश की मौत हो गई है। लेकिन पुख्ता जानकारी जुटाई जा रही है। वैसे रमेश काफी समय से बीमार चल रहा था|