Home News जगदलपुर : गाइडलाइन के पालन का अनुरोध चौक-चौराहों में हाथ जोड़कर कर...

जगदलपुर : गाइडलाइन के पालन का अनुरोध चौक-चौराहों में हाथ जोड़कर कर रहे युवा…

16
0

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे संक्रमण से लोगों को सतर्क करने युवोदय के सदस्य रविवार को भी शहर के भीड़भाड़ वाले चौक-चौराहों में पहुंचे। चौक-चौराहों में हाथ जोड़कर आने-जाने वालों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने शासन-प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया। पिछले 15 दिनों से युवोदय की टीम इसी तरह से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जागरूकता अभियान चला रही है। समाज सेवा के क्षेत्र में युवाओं को सक्रिय करने कलेक्टर रजत बंसल की पहल पर युवोदय का गठन किया गया है। युवोदय में अभी तक तीन सौ से अधिक युवा जुड़ चुके हैं। युवोदय की टीम सामाजिक कल्याण से जुड़े कार्यो के साथ ही पर्यावरण प्रबंधन, प्रकृति बचाओ, पौधरोपण, स्वच्छता अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया और अब कोरोना से बचाव को लेकर मुहिम चला रहे हैं। युवोदय के सदस्य शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए मुंह और नाक को मास्क से ढंककर लोगों के बीच उदाहरण पेश करते हुए कोरोना से बचने जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक, दीवार लेखन सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं।