हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांधी-शास्त्री जयंती पर शुक्रवार को पंचकूला में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया। मनोहर लाल ने कहा कि गांधी जी ने गुलामी की गंदगी से हमें छुटकारा दिलाया था।अब हमें असली गंदगी को साफ करना और व्यवस्थाओं के अंदर छिपी गंदगी को भी साफ करना होगा। यदि 130 करोड़ लोग ठान लें तो कहीं भी गंदगी नहीं रहेगी। कुछ कर्मचारी केवल सफाई कर सकते हैं, लेकिन उसे कायम रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
सीएम ने कहा कि युवाओं को असली गंदगी दूर करने के लिए योगदान देना होगा। मनोहर लाल ने कहा कि गांधी जी ने सत्य अहिंसा का मार्ग दिखाया तो लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देकर खुशहाली और सुरक्षा का संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि हरियाणा में स्वच्छता पखवाड़े के तहत सभी सीवरेज साफ किए जाएंगे। सरकार सीवरेज से गंदगी के कारण बीमारियों का खतरा टालने की तरफ ध्यान केंद्रित करेगी। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किया गया है इस अभियान के तहत शहरों के सीवरेज की सफाई होगी।
कौन मौजिज व्यक्ति कहां निभाएगा जिम्मेदारी?
राज्य में पखवाड़े के तहत आज सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इन कार्यक्रमों में सांसद, मंत्री, विधायक और अन्य मौजिज लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जींद में कार्यक्रम का आगाज कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्रियों में अनिल विज अंबाला, कंवर पाल गुर्जर यमुनानगर, मूलचंद शर्मा फरीदाबाद, रणजीत सिंह चौटाला सिरसा, जय प्रकाश दलाल भिवानी और डॉ. बनवारी लाल रेवाड़ी में मुख्य अतिथि हैं। राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव महेंद्रगढ़, कमलेश ढांडा कैथल, अनूप धानक फतेहाबाद और संदीप सिंह कुरुक्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा का उद्घाटन कर रहे हैं। सांसद डॉ. अरविंद कुमार शर्मा रोहतक, संजय भाटिया पानीपत, बृजेंद्र सिंह में कार्यक्रम की कमान संभाल रहे हैं।
ऐप्प पर डालो गंदगी की तस्वीर, तीन घंटे में सफाई
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को ही वेबसाइट और मोबाइल ऐप्प ‘स्वच्छ हरियाणा’ लांच किया। ऐप्प की मदद से लोगों को स्वच्छता और वेबसाइट से प्रदेश की किसी भी नगरपालिका, परिषद तथा निगमों संबंधी जानकारी प्राप्त हो सकेगी। ऐप्प के माध्यम से कोई भी व्यक्ति निकाय क्षेत्र में गंदी नाली, अस्वच्छ सड़क या गंदगी के ढेर की फोटो लोड कर सकता है। इसके मात्र तीन घंटे में विभाग की बैकअप टीमों द्वारा उस स्थान की सफाई होने की तस्वीर पुन: ऐप्प पर लोड की जाएगी। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट खराब होने पर 24 घंटे में ठीक करना होगा अन्यथा इन मामलों में ठेकदार को 50 रुपए प्रति इंवेट प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना देना होगा।