Home News राज्य में संक्रमण की रफ्तार हुई कम, लेकिन बढ़े मौत के आंकड़े……

राज्य में संक्रमण की रफ्तार हुई कम, लेकिन बढ़े मौत के आंकड़े……

14
0

राज्य में कोरोना संक्रमण की संख्या थोड़ी घटी है, लेकिन मौत के मामले बढ़े है। स्वस्थ्य विभाग के अनुसार सप्ताहभर पहले जहां तीन हजार के पार मरीज मिल रहे थे। वहीं पिछले सात दिनों में औसतन 2886 मरीज मिल रहे हैं। जबकि मौत की दर पहले के मुकाबले काफी अधिक है। हर रोज 30.71 कोरोना मरीज दम तोड़ रहे हैं।

स्वास्थ विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी में 544 समेत राज्य में 2947 संक्रमित मिले हैं वहीं 2836 स्वस्थ और 41 की मौत हुई है। इसमें 26 को कोरोना के साथ अन्य बीमारियां भी थीं, जबकि 15 ने सिर्फ कोरोना से दम तोड़ा है। स्वास्थ्य विभाग ने मार्च से अब तक 11,06,612 कोरोना सैंपल जांचे हैं। वहीं 24 घंटे में 13264 सैंपल लिए गए है। राज्य में कोरोना से बढ़ते मौत की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की बैठक में चिंता भी जाहिर की गई।

एक सप्ताह के लॉकडाउन में राजधानी रायपुर में नए मरीजों के मिलने की दर में भी गिरावट आने लगी थी। संक्रमण की वजह से हो रही मौत के मामलों में ज्यादातर ऐसे मरीज थे जो बुजुर्ग थे और कई मरीज ऐसे भी पाए गए जिनमें उपचार शुरू होने से पहले ही संक्रमण काफी बढ़ चुका था। बहरहाल रोजाना मिलने वाले मरीजों की कम हुई दर को एक सप्ताह के लॉकडाउन का नतीजा माना जा सकता है।

इसकी वजह से संक्रमण की चेन को तोड़ने में कुछ हद तक मदद मिली है। इसके अलावा ताजा हालात को देखते हुए विशेषज्ञ भी अभी यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि संक्रमण का असर कब तक रहेगा। अनलॉक होने के बाद अब लोगों को खुद की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उठानी होगी। फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ सैनीटाइजेशन का ध्यान रखना होगा।