Home News रायपुर : जिला खाद्य अधिकारियों की नवीन पदस्थापना

रायपुर : जिला खाद्य अधिकारियों की नवीन पदस्थापना

10
0

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा मंत्रालय, महानदी भवन से जारी आदेश के तहत गरियाबंद जिले में श्री जी.पी. राठिया को जिला खाद्य अधिकारी पदस्थ किया गया है

कलेक्टर द्वारा नवपदस्थ खाद्य अधिकारी श्री जी.पी. राठिया के जिला गरियाबंद में पदभार ग्रहण करने तक सहायक खाद्य अधिकारी श्री शाह जफर खान को जिला खाद्य अधिकारी का प्रभार दिया गया हैे। कलेक्टर श्री छतर सिंह डेहरे ने आदेश के परिपालन में तत्कालीन जिला खाद्य अधिकारी श्री डड़सेना को नवीन पदस्थापना स्थल जिला रायगढ़ में कार्यभार ग्रहण करने के लिए भारमुक्त कर दिया गया है।