Home News जशपुरनगर : शासकीय उत्कृष्ट नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के...

जशपुरनगर : शासकीय उत्कृष्ट नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए शिक्षकों की पात्र-अपात्र सूची जारी

8
0

कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन. कुजूर के दिशा-निर्देश में जिला जशपुर के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट नवीन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए स्वीकृत व्याख्याता, उच्च वर्ग शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, ग्रंथपाल एवं अन्य पदों में अस्थाई रूप से प्रतिनियुक्ति अथवा संविदा शिक्षकों की नियुक्ति हेतु योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन आमंत्रित की गई थी।


श्री कुजूर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त आवेदनों का जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा परीक्षण उपरांत संबंधित अभ्यर्थी एवं कर्मचारियों की पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन किया गया है। यह सूची कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर के सूचना पटल पर अवलोकन के लिए चस्पा किया गया है एवं जिले के वेबसाईट  ूूूण्रंेीचनतण्दपबण्पद पर भी अवलोकन किया जा सकता है। उन्होने बताया कि इस पात्र-अपात्र सूची पर आगामी 25 सितम्बर 2020 तक दावा आपात्ति आमंत्रित किया गया है।

संबंधित अभ्यर्थी एवं कर्मचारी अपनी दावा आपत्ति मय अभिलेख रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेज सकते है अथवा स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर दिनांक 25 सितम्बर 2020 तक दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित अवधि के पश्चात किसी भी माध्यम से प्राप्त दावा-आपत्ति आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।