Home News जिले में आंगनबाड़ी केन्द्र चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे – कलेक्टर

जिले में आंगनबाड़ी केन्द्र चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे – कलेक्टर

13
0

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार  आगनबाड़ी केन्द्रों के 03 वर्ष से 06 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को गरम भोजन दिया जाना है। इस हेतु चरणबद्ध तरीके से जिले में आंगनबाड़ी केन्द्र खालने की तैयारी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक चरण मे जिले के लगभग तीन सौ आगंनबाड़ी केन्द्र खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, किन्तु ग्राम पंचायतों एंव अभिभावकों से सहमति उपरांत जो वास्तविक संख्या आएगी उसी आंगनबाड़ी केन्द्रों को खोला जाएगा। जिन ग्रामों में कोविड संक्रमण नहीं है उसे प्राथमिकता क्रम में लिया जाएगा। श्री महोबे ने बताया कि किसी ग्राम में कंटेनमेंट जोन होने पर वहां आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं खोले जाएगें। उक्त ग्राम में कंटेनमेंट जोन समाप्ती पर ही आंगनबाड़ी केन्द्र खोला जाएगा।

सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को अच्छी तरह सेनेटाइज कराया जा रहा है तथा खाना बनाने के बर्तनों को भी अच्छी तरह साफ-सफाई के निर्देश दिए गए है।
कलेक्टर ने बताया कि कोविड-19 से बचाव हेतु शासन तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन अनिवार्य रूप से किए जाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि जहां गरम भोजन नहीं दिया जाएगा, वहां रेडी-टू-ईट का वितरण किया जाएगा। प्रथम चरण में गरम भोजन टिफिन के माध्यम से दिया जाएगा।

जिसमें स्वच्छता, सामाजिक दूरी का पालन एवं मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त कोविड संक्रमण से बचाव के उपायों का पालन किए जाने के निर्देश दिए गए है। महिला एवं बाल विकास विभाग के संबधित परियोजना अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि चिन्हाकिंत आंगनबाड़ी केन्द्रों में गरम भोजन सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित किया जाए।