पखांजूर थाना क्षेत्र के ग्राम कापसी में पुलिस ने 1 महिला सहित 7 फर्जी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
फर्जी नक्सली मछली बीज के व्यापारी से 5 लाख की मांग कर रहे थे ।
पखांजूर थाना क्षेत्र के ग्राम कापसी के इस मामले में पुलिस कई ऐंगिल से जांच कर रही है। पुलिस आरोपियों से इस तरह की कितनी वारदातों में ये लोग संलिप्त रहे हैं इस संबंध में गहन पूछताछ कर रही है।