Home News सप्ताह के आखड़ी कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, रुपये...

सप्ताह के आखड़ी कारोबारी दिन हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, रुपये में शानदार उछाल देखिये…

14
0

विदेशी कोषों की लगातार आवक के चलते आज शुक्रवार को लगातार 6वें कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 353.84 अंक ऊपर 39467.31 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.83 फीसदी ऊपर 96 अंकों की बढ़त के साथ 11655.25 के स्तर पर बंद हुआ।

ये भी पढ़े :-

  • वॉटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड में सीधे इंटरव्यू से विभिन्न पदों पर हो रही है भर्ती, दसवी पास लास्ट डेट से पहले करे आवेदन …
  • बिजली निगम सीमित में कंपनी सचिव के पदों पर भर्ती, डायरेक्ट मेरिट के आधार पर होगी भर्ती, लास्ट डेट निकट जल्द करे आवेदन
  • कोचीन शिपयार्ड में दसवी पास के लिए नौकरी करने का सुनहरा मौका

डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे मजबूत

विदेशी कोषों की लगातार आवक और डॉलर के कमजोर रुख के चलते शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे की तेजी के साथ 73.39 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुआ। 21 दिसंबर 2018 को समाप्त सप्ताह के बाद यानी 20 महीनों बाद यह रुपये में सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा किसी उतार-चढ़ाव के बिना खुली, लेकिन जल्द ही बढ़त दर्ज करते हुए अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.39 के स्तर पर बंद हुई, जो पिछले बंद भाव 73.82 के मुकाबले 43 पैसे अधिक है। दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने 73.29 के ऊपरी स्तर और 73.87 के निचले स्तर को देखा।