Home News छत्तीसगढ़ : उपराष्ट्रपति ने जारी की उच्च शैक्षणिक संस्थानों की अटल रैंकिंग,...

छत्तीसगढ़ : उपराष्ट्रपति ने जारी की उच्च शैक्षणिक संस्थानों की अटल रैंकिंग, NIT समेत छत्तीसगढ़ के 4 संस्थानों को

57
0

रायपुर । इनोवेशन अचीवमेंट के आधार पर देश की उच्च शैक्षणिक संस्थानों की अटल रैंकिंग 2020 की घोषणा कर दी गई है । दिल्ली में वर्चुअल कार्यक्रम में इस रैकिंग की घोषणा उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू द्वारा की गई ।

इस साल इस रैकिंग में छत्तीसगढ़ के कुल 4 उच्च शैक्षणिक संस्थानों को स्थान हासिल हुआ है, जिसमें राष्ट्रीय महत्व के संस्थान कैटेगरी में NIT रायपुर का नाम शामिल है । इसके अलावा तीन निजी कॉलेजों को भी इस रैकिंग में स्थान हासिल हुआ है ।

जानकारी के मुताबिक एआरआईआईए रैंकिंग का ये दूसरा साल है । इस साल इस रैकिंग सर्वे में कुल 674 उच्च शैक्षिणक संस्थानों ने हिस्सा लिया था । पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 30-35 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इस साल एआरआईआईए में कुल पांच कैटेगरी रखी गई थी, जिसमें राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों और केंद्र द्वारा वित्तपोषित संस्थानों, सरकार और सरकारी सहायता प्राप्त विश्वविद्यालय, सरकार और सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालय, निजी या स्व-वित्तपोषित विश्वविद्यालय और निजी या स्व-वित्तपोषित कॉलेजों को शामिल किया गया था । मानव संसाधन मंत्रालय की ओर एआरआईआईए 2021 में भी जारी की जाएगी, उम्मीद की जा रही है कि इसमें अगले साल और अधिक संस्थाएं पार्टीसिपेट करेंगी ।