Home News मुख्यमंत्री शिवराज के फैसले पर कमलनाथ बोले – युवाओं को ठगे तो...

मुख्यमंत्री शिवराज के फैसले पर कमलनाथ बोले – युवाओं को ठगे तो कांग्रेस…

18
0

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज युवाओं को सरकारी नौकरियां देने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद प्रदेश की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है। दरअसल इस सीएम शिवराज का बड़ा निर्णय लेने के बाद इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर हमला बोला है।

कमलनाथ ने कहा है कि आपके 15 साल के कार्यकाल में यह किसी से छिपी नहीं है कि युवा हाथों में डिग्री लेकर नौकरी के लिए दर-दर भटकते रहे। वहीं अब चुनावी वादे कर युवाओं का अपनी ओर करना चाह रहे हैं। अगर यह आगामी उपचुनावों को देखते हुए मात्र चुनावी घोषणा बन कर रह जाएगी तो हम चुप नहीं बैठेंगे।

अपने ट्वीट में पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने कार्यकाल में किए घोषणाओं का जिक्र ​करते हुए लिखा- मैंने अपनी 15 माह की सरकार में प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता से रोज़गार मिले, इसके लिये कई प्रावधान किये। मैंने हमारी सरकार बनते ही उद्योग नीति में परिवर्तन कर 70% प्रदेश के स्थानीय युवाओं को रोज़गार देना अनिवार्य किया।

मैंने अपनी 15 माह की सरकार में प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता से रोज़गार मिले , इसके लिये कई प्रावधान किये।
मैंने हमारी सरकार बनते ही उद्योग नीति में परिवर्तन कर 70% प्रदेश के स्थानीय युवाओं को रोज़गार देना अनिवार्य किया।

चलिये आप 15 वर्ष बाद आज युवाओं के रोज़गार को लेकर नींद से जागे, आज आपने प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता से नौकरी देने के हमारे निर्णय के अनुरूप ही घोषणा की लेकिन यह पूर्व की तरह ही सिर्फ़ घोषणा बन कर ही ना रह जाए।

प्रदेश के युवाओं के हक़ के साथ पिछले 15 वर्ष की तरह वर्तमान में भी छलावा ना हो, वे ठगे ना जाये, यह आगामी उपचुनावों को देखते हुए मात्र चुनावी घोषणा बन कर ना रह जाये, इस बात का ध्यान रखा जावे अन्यथा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।