Home News भारतीय सेना में देश की बेटियों के लिए निकली बंपर भर्ती, जल्द...

भारतीय सेना में देश की बेटियों के लिए निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

18
0

बस्तर। छत्तीसगढ़ राज्य सहित कांकेर जिले के युवतियों को थल सेना में भर्ती होने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त कर्नल सीएमएस बाबू ने बताया कि भारतीय सेना में सोल्जर जनरल ड्यूटी (महिला सैन्य पुलिस) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से 27 जुलाई से 31 अगस्त 2020 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार 99 पदों पर भर्ती निकली है।

आवेदक की आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं या समकक्ष परीक्षा किसी भी विषय में 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।