Home News कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ प्रवास...

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर बड़ा बयान जानिए क्या कहा…

18
0

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत 15 अगस्त को रायपुर पहुंचेंगे। यहां वे दो दिनों में संघ के स्वयंसेवकों के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।

दौरे को लेकर अब बयानबाजी भी शुरू हो गई है। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री ने कहा कि संघ प्रमुख गोधन न्याय योजना की सराहना करें। वहीं इस योजना को देशभर में लागू करने के लिए मोहन भागवत को पीएम मोदी से कहने की बात कही है। आगे कहा कि आरएसएस के छत्तीसगढ़ प्रमुख ने भी इस योजना की तारीफ की है। ऐसे में मोहन भागवत को जरूर पीएम मोदी को कहना चाहिए।

इस दौरान मंत्री चौबे ने मरवाही उपचुनाव को लेकर भी बयान दिया है। अजीत जोगी के नाम पर सहानुभूति वोट को लेकर मंत्री ने कहा कि जोगी के नाम के आगे जो भी पद लगे वह कांग्रेस के वजह से है। मरवाही कांग्रेस का गढ़ रहा है, अजीत जोगी का हम सभी सम्मान करते हैं। मरवाही चुनाव में सिर्फ कांग्रेस ही मैदान पर मजबूत है।