रायपुर। विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से शुरु हो रहा है । इससे पहले 23 अगस्त से सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। विधानसभा के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।
विधानसभा सत्र में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इस संबंध में विधानसभा के प्रमुख सचिव ने DGP को पत्र लिखा है।
इससे पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने की सूचना दी गई थी । वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए मीडिया को भी पास जारी नहीं किया जाएगा। वहीं, सदन के अंदर विधायकों की बैठक व्यवस्था को भी कोरोना वायरस से बचाव की गाइड लाइन के अनुसार की जा रही है। बता दें कि मानसून सत्र की बैठक 25 से 28 अगस्त तक प्रस्तावित है।