आज भैयाथान विकासखण्ड के बतरा समाधान शिविर में कलेक्टर श्री के0सी0 देवसेनापति एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गिरीश गुप्ता तथा नोडल अधिकारी लोक सुराज अभियान व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा की उपस्थिति में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 1632 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1526 आवेदन निराकृत किये गये। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी द्वारा विकासात्मक स्टॉल भी लगाया गया व जिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की जानकारी भी दी गई। शिविर में नक्शा-खसरा, बी-1, गैस चूल्हा का वितरण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम भैयाथान श्रीमती ज्योति सिंह सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गिरीश गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि मनरेगा के तहत् जल संवर्धन के लिए प्रत्येक किसानों के खेत में कुआं, डबरी, तालाब बनावाये जा रहे हैं। जिससे किसान 2-3 फसलों का उत्पादन कर सकेंगे। खेती के साथ-साथ मछलीपालन और फलदार वृक्षों को भी लगायेंगे। जिससे उनकी अतिरिक्त आमदनी बढ़ेगी। इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरण सिंह केराम अपने उद्बोधन में कहा कि शिविर में अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की जानकारी बताते है, उसे ध्यान से सुनें। शासन की योजना की जानकारी रखें और उसका लाभ उठायें, शिविर में अपने लंबित प्रकरणों के लिए आवेदन डालें और उसका निराकरण करायें। किसान अपने खेतों में दो-तीन फसलों का उत्पादन करें।
कलेक्टर श्री देवसेनापति ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी द्वारा शिविर में अपने-अपने विभाग की जानकारी बताते है, उसे ध्यान से सुनें। शासन की योजना की जानकारी रखें और उसका लाभ उठायें, शिविर में अपने लंबित प्रकरणों के लिए आवेदन डालें और उसका निराकरण करायें। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत् जल संवर्धन के लिए प्रत्येक किसानों के खेत में कुआं, डबरी, तालाब बनावाये जा रहे हैं। जिससे किसान 2-3 फसलों का उत्पादन कर सकेंगे। खेती के साथ-साथ मछलीपालन, मुर्गीपालन और फलदार वृक्षों को भी लगायेंगे। जिससे उनकी अतिरिक्त आमदनी बढ़ेगी। उन्होंने किसानों से कहा कि गोबर गैस प्लांट अपने घरों में लगायें, गोबर का उपयोग अपने प्लांट में करें और खाद का उपयोग कृषि कार्य में लगायें। श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों का पंजीयन कराया जाता है, अधिक से अधिक लोग पंजीयन कराकर इसका लाभ उठायें। मौसमी बिमारी से हमेशा सतर्क रहें, प्राथमिक एवं सामुदायिक केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध रहता है। स्वास्थ्य विभाग की दवा का ही उपयोग करें। विद्युत विभाग से सौभाग्य योजना, श्रम विभाग, महिला बाल विकास अंतर्गत नोनी सुरक्षा योजना, स्वास्थय विभाग में संस्थागत प्रसव आदि की जानकारी रखें और योजना का लाभ उठायें। शिविर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने रोजगार सहायक एवं सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के खेतों में जल संवर्धन के लिए किसानों के खेतों में अधिक से अधिक डबरी, तालाब और कुआं का निर्माण करायें और प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र हितग्राहियों का चयन कर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करायें।
समाधान शिविर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को गैस चूल्हा एवं 16 हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा 18 हितग्राहियों को मिनीकिट मक्का बीज का वितरण किया गया। शिविर में श्रम विभाग द्वारा हितग्राहियों का पंजीयन कर योजना के लाभ हेतु हितग्राहियों का चयन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री मुक्तानंद खुंटे, जल संसाधन के कार्यपालन अभियंता श्री सुमन मिंज, उप संचालक कृषि श्री शिव कुमार प्रसाद, उद्योग महाप्रबंधक श्री मितवा बड़ा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता श्री एस0बी0 सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एस0पी0 वैश्य, एसडीएम भैयाथान श्रीमती ज्योति सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह, सहायक संचालक श्रीमती एस0 तिर्की, साक्षर भारत के नोडल अधिकारी श्री के0पी0 दीक्षित, आरएमएसए के परियोजना अधिकारी श्री अजय मिश्रा, एसडीओ सिंचाई श्री ए0के0 खरे, श्रम पदाधिकारी श्री के0के0 सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री अनिल कुमार अग्निहोत्री, नायब तहसीलदार श्री सुरेश राय, सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री सतीश शर्मा, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रेमसाय पैंकरा सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीडीपीओ श्री महेश मरकाम ने किया।