लोक सुराज अभियान के तहत शासन-प्रशासन का अमला मंगलवार को कैशलेस ट्रांजेक्शन विलेज पालनार पहुंचा। यहां पालनार के आसपास के 10 गांवों की 1034 समस्याओं व मांगों को निराकृत किए जाने की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। यहां पहुंची विधायक श्रीमती देवती कर्मा ने अधिकारियों से पहले तो कुल आवेदनों व निराकृत आवेदनों की जानकारी अधिकारियों से मांगी। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि लोक सुराज अभियान में 10 गांवों की 1036 मांगांे व समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से 1034 मांगों व समस्याओं का निराकरण कर दिया गया है। इस पर विधायक श्रीमती कर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि आपकी अधिकंाश मांगे-समस्याएं निराकृत हो चुकी हैं। आज फिर शासन-प्रशासन का अमला आपके बीच पहुंचा है। जो ग्रामीण आवेदन नहीं दे पाए थे, आज आवेदन दे सकते हैं। बिजली, पानी , सड़क, बाड़ी हो या अन्य कोई भी मांग, इसे भी निराकृत किया जाएगा। ऐसे शिविरों का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील विधायक ने ग्रामीणों से की। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने टिकनपाल के सरपंच से गांव के प्रत्येक घरों में बिजली कनेक्शन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन घरों में बिजली कनेक्शन नहंी हैं, इसकी जानकारी दी जाए ताकि वहां तक सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुंचाई जा सके। कलेक्टर ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि जिनके राशनकार्ड नहीं बने हैं, उनके आधार कार्ड या बैंक खाते से जुड़े दस्तावेजों की अपूर्ण जानकारी के चलते रूकावट आई है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही यह कार्य भी कर लिया जाएगा। उन्होंने पालनार की स्वसहायता समूहों से भी चर्चा की। महिलाओं ने सब्जी उत्पादन के लिए मोचो बाड़ी की मांग की। पालनार के लोक समाधान शिविर में टिकनपाल, पालनार, हिरोली, मदाड़ी, फूलपाड़, कुटरेम, गुमियापाल, समलवार, कलेपाल एवं महाराकरका के ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया। इस शिविर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 106 महिलाओं को गैस कनेक्शन, 33 हितग्राहियों को राशन कार्ड एवं 11 लोगों को किसान विकास पुस्तिका का वितरण किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक श्री भीमा मंडावी, जिला पंचायत सदस्य श्री नंदलाल मुड़ामी सहित सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।