Home News कवर्धा : कोरोना संक्रमित पाए गए चौकी प्रभारी SI और प्रधान आरक्षक...

कवर्धा : कोरोना संक्रमित पाए गए चौकी प्रभारी SI और प्रधान आरक्षक की सामने आई लापरवाही, SP ने किया निलंबित….

25
0

कवर्धा। कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने वाले कवर्धा के दो पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिरी है। दरअसल कोरोना के सैंपल देने के बाद एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहीं दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसपी ने कार्रवाई करते ही निलंबित कर दिया है।

गौरतलब है कि कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। वहीं पोंडी चौकी प्रभारी एसआई और प्रधान आरक्षक को निलंबित किया है। कोरोना के सैंपल देने के बाद डीजीपी के कार्यक्रम शामिल हुआ था। वहीं कार्यक्रम में शामिल होने के दो घंटे बाद ही कोरोना की पुष्टि हुई।

दोनों पुलिसकर्मियों को कोरोना का सैंपल देने के बाद क्वारंटाइन का पालन करना था लेकिन नियमों के खिलाफ जाकर कार्यक्रम में शामिल हुए।