Home News UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में राहुल मोदी का 420वां रैंक, सोशल...

UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में राहुल मोदी का 420वां रैंक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिजल्ट का स्‍क्रीन शॉट

15
0

नई दिल्‍ली: यूपीएससी ने सिविल सर्विस परीक्षा 2019 के नतीजे मंगलवार को जारी कर दिए हैं। जारी परिणाम के अनुसार आईएएस प्रदीप सिंह ने टॉप किया तो महिला वर्ग में प्रतीभा वर्मा टॉपर रही हैं। रिजल्ट जारी किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक स्‍क्रीन शॉट जमकर वायरल हो रहा है, इस वायरल स्‍क्रीन शॉट में यूपीएससी के साल 2019 के नतीजों में यह एक नाम ऐसा है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है और हंसने पर मजबूर कर दिया है।

दरअसल यूपीएससी की ओर से जारी रिजल्ट में 420वें रैंक में राहुल मोदी का नाम है। जारी रिजल्ट के अनुसार राहुल मोदी का रोल नंबर 6312980 है। यह स्क्रीन शॉट इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि इन दिनों भारतीय राजनीति के दो धुरंधर का नाम राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र है।

rahul modi 420 rank